जम्मू कश्मीर: श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की

 Jammu Kashmir,जम्मू कश्मीर: श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों ने एक साथ नीट की....

 Jammu Kashmir: (दिलीप कुमार शर्मा) श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों तुबा बशीर,रुतबा बशीर और अर्बिश ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की। बता दें कि तीनों चचेरी बहने एक साथ स्कूल टाइम से ही नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी और इन तीनों चचेरी बहनों ने पहले ही लक्ष्य बना लिया था कि हमें डॉक्टर बनना है और एक साथ ही स्कूल जाती थी उसके बाद कोचिंग जाती थी।

तुबा बशीर ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे और हमने सोच के रखा था हम MBBS की परीक्षा पास करेंगे और डॉक्टर बनेंगे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम मुझे मिला है।

अर्बिश ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है, हमारे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था ये मेरा खुद का था कि मुझे डॉक्टर ही बनना है। माता-पिता ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया। तैयारी करते समय हमें अपने दिमाग में ये लेकर चलना है कि ये पहला और लास्ट एटेम्पट है इसी दृढ़ निश्चय के साथ चलना है और पढ़ाई करते रहना है।

रुतबा बशीर ने कहा कि, हमें बहुत खुशी हुई। नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हम कक्षा 11वीं से लग गए थे। हमने बहुत अभ्यास किया। हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है उन्होंने हमें बचपन से सपोर्ट किया है।

नीट की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 13 जून को आए हैं, बता दें कि नीट की परीक्षा , एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होती है, जिससे नीट की परीक्षा पास करने पर बच्चों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।

Read also –मणिपुर में भीड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन का घर फूंका, उपद्रवियों के हाथ में था पेट्रोल बम

नीट की परीक्षा में इस इस बार 20 लाख से अधिक बच्चे बैठे थे इसमें से 11 लाख से अधिक बच्चों ने यह परीक्षा पास की है,
जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने पहला स्थान प्राप्त किया है। नीट की परीक्षा में इस बार उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं | तथा नीट की परीक्षा साल में एक बार होती है।   Jammu Kashmir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *