बिहार में सियासी हलचल तेज, JMM ने सीट शेयरिंग पर इंडिया ब्लॉक से कर दी ये डिमांड

JMM: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि अगर 14 अक्टूबर तक इंडिया ब्लॉक की तरफ से पार्टी को सम्मानजनक सीटें आवंटित नहीं की जाती हैं तो पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर खुद फैसला लेगी।जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक के सहयोगी के रूप में कम से कम 12 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है।उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार चुनाव की तैयारी भी पूरी कर ली है।JMM:

Read Also- यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में सामूहिक बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड चुनाव में जेएमएम ने अपने गठबंधन सहयोगियों – कांग्रेस, राजद, सीपीआई (एमएल)एल को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी इसलिए वे बिहार चुनाव में सम्मानजनक सीट मिलने की उम्मीद करते हैं।उन्होंने कहा कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सात सीट दी गई थीं, लेकिन वह केवल एक चतरा सीट ही जीत पाई थी।उन्होंने कहा कि जेएमएम की केंद्रीय समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होने वाली है।भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘इसलिए, तब तक हमारी सीट आवंटित कर दी जानी चाहिए। अन्यथा, हम केंद्रीय समिति की बैठक में अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हम एक स्वतंत्र राजनीतिक दल हैं और हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे।’’JMM:

Read Also- करवा चौथ पर दिल दहलाने वाली वारदात, पति ने पत्नी और बेटी को लगाई आग

उन्होंने कहा कि जेएमएम को पता है कि चुनाव कैसे मजबूती से लड़ना है, खासकर बीजेपी के खिलाफ।उन्होंने कहा, ‘‘हम गठबंधन सहयोगियों के बीच किसी भी तरह का भ्रम नहीं चाहते, क्योंकि इससे दूसरों को फायदा उठाने का मौका मिल सकता है। इसलिए, हम चाहते हैं कि हमारी केंद्रीय समिति की बैठक में सब कुछ सुलझा लिया जाए। बिहार में कई सीट ऐसी हैं जहां अगर हम उनकी मदद नहीं करते हैं और हमारे नेता प्रचार नहीं करते हैं, तो इससे महागठबंधन को भारी नुकसान होगा।’’बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा।JMM:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *