जयपुर: इन दिनों देशभर के अलग-अलग हिस्सों में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर दंगे और भड़काऊ बयान तक की गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के जोधपुर में शुरु हुआ झंडा-लाउडस्पीकर विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ईद के मौके पर यहां से एक बार फिर दो समुदायों में पथराव की घटना सामने आई है। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
फिर शुरु हुआ पथराव
आपको बता दें कि, बीती रात ही राजस्थान के जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहा पर शाम के समय में भारी हंगामा हुआ था। वहीं अब एक बार फिर से आज यानी ईद के मौके पर पथराव शुरु हो गया है। जिसके बाद आज सुबह दुबारा पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले और शहर में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है साथ ही संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ऐसे शुरु हुआ विवाद
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरु हुआ जब जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर स्थित बालमुकुंद बिस्सा सर्किल पर लगा भगवा ध्वज को उतारकर एक समुदाय के युवकों ने अपना हरा ध्वज लगा दिया। इसके अलावा चौराहे पर लाउडस्पीकर लगा कर ईद की नमाज को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया। वहीं इस दौरान गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए हरा झंडा हटा दिया। जिससे दूसरा पक्ष फिर से सक्रिय हो गया और चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव शुरु हो गया।
जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और साथ ही आंसू गोले भी छोड़े। वहीं देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग भारी संख्या में जमा हो गए। वहीं कार्यवाही करते हुए पुलिस ने देर रात ही पूरा इलाका खाली करवा लिया और साथ ही रात 1 बजे से जिले और शहर की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। लेकिन एक बार फिर से यह दंगा भड़कता दिखाई दे रहा है।
फिर से हथियार लेकर आए लोग
दरअसल, ईद के मौके पर एक बार फिर से ईदगाह रोड से फिर लोग हथियार के साथ इकठ्ठे होकर आए और पुलिस बल पर पथराव किया। पुलिस ने फिर से उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि मौके पर अभी तनाव जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
