ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पर्थ टेस्ट हारने के बाद से लगातार मुश्किलों का सामना किया है। उसे एडिलेड टेस्ट मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गया है, इसलिए वह भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगा। टीम में अब सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट ने उनकी जगह ले ली है। इन दोनों ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेले नहीं हैं।
Read Also: Weather: पर्वत की चोटियों पर अभी तक नहीं हुई बर्फबारी, तापमान सामान्य से अधिक बरकरार
कप्तान पैट कमिंस की मुश्किल और भी बढ़ गई है क्योंकि जॉश हेजलवुड 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गया है। क्योंकि हेजलवुड के अलावा पहले मुकाबले में कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं था। पर्थ टेस्ट में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था। पहली पारी में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जिससे भारत 150 रन पर ढेर हो गया था। उन्होंने दूसरी पारी में 21 ओवर गेंदबाजी की, 28 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।
Read Also: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने मचाया धमाल, ब्लॉकबस्टर साबित हुई ”पुष्पा 2”
इतना ही नहीं, हेजलवुड की गेंदबाजी ही कारण था कि भारतीय टीम अपने पिछले डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान उन्होंने पांच ओवर में मात्र आठ रन देकर पांच विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए। ध्यान दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चोट के कारण अपने महत्वपूर्ण ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को सीरीज से बाहर कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

