(पंकज गैरोला) जोशीमठ आपदा पीड़ितों की सुध लेने जोशीमठ जाते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्णप्रयाग में फूलमालाओं से स्वागत किया। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ में दरारों का पड़ना अब बन्द हो गया है। पानी का रिसाव भी कम हो गया है । अब वहां पर शीतकालीन खेलो का आयोजन किया जाना है।
जमीन में भू धंसाव के कारण आयी आपदा से पीड़ित लोगो की समस्या सुनने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज गौचर से जोशीमठ को रवाना हुए , कर्णप्रयाग पहुचने पर मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मैं जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने जा रहा हूं । उन्होंने कहा कि जोशीमठ में अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। पानी का रिसाव कम हो रहा है और अब भवनों में दरार पड़नी भी बन्द हो गयी । मंत्री ने कहा कि जोशीमठ आपदा के कारण धार्मिक पर्यटन का गलत शंदेश गया है। अब तीर्थाटन व पर्यटन को पटरी पर लाना है । वहां पर शीतकालीन खेलो का आयोजन किया जाना है।
Read Also – दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पंजाब में देने वाले थे हमले को अंजाम
कर्णप्रयाग के आपदा पीड़ितों को लेकर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कर्णप्रयाग के आपदा पीड़ितों को भी जोशीमठ की तर्ज पर मदद व मुआवजा दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

