Kangana Ranaut Mandi Seat: आज पूरे देश की नजर लोकसभा चुनाव के नतीजों बनी रही । हिमाचल की सबसे चर्चित सीट रही मंडी की बात करें तो एक्ट्रेस और BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने भारी मतों से जीत प्राप्त की।कंगना ने 69, 335 वोटो से जीत हासिल की । कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है. वहीं, कंगना का पहला पोस्ट भी सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने जनता का आभार जताया और कहा- समस्त मंडी वासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार व्यक्त किया और कहा ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की ।
Read also- Indigo Bomb Threat : इंडिगो की फ्लाइट में मिली बम की सूचना
मां के साथ शेयर की पोस्ट -बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो पोस्ट की । वायरल फोटो में आप देख सकते है कि कंगना की मां उन्हें दही-शक्कर खिलाती हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में उनकी मां उनके माथे पर चूमती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी मां मुझे दही शक्कर खिलाती हुई’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने विक्रमादित्य सिंह के मुंबई वापस जाने वाले बयान पर तीखा जवाब दिया.
Read also- Kangana Ranaut Reaction: रवीना टंडन के मारपीट मामले पर आया कंगना का रिएक्शन, कहा- 5-6 लोग और होते तो…
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकशभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को चार लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी थी। 2024 के चुनाव में अब कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
