सुप्रिया श्रीनेत ने क्यों कहा SC-ST के आरक्षण में राज्य सरकार फेरबदल नहीं कर सकती ?

Congress on PM Modi

Congress on PM Modi: कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोल रहे हैं कि मौजूद कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में (Congress government in Karnataka) मुसलमानों को ओबीसी कोटा में डाला।पीएम मोदी  ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आरक्षण के कर्नाटक मॉडल को लागू करने की योजना बना रही है, जहां ओबीसी समुदायों की हिस्सेदारी कम करने के बाद मुस्लिम समुदाय को कोटा दिया गया था।

Read also-आरजेडी और कांग्रेस के शासन में चुनावों में मतदान पत्र लूटे जाते थे- पीएम मोदी

सुप्रिया श्रीनेत ने (Supriya Shrinet) कहा, “एससी-एसटी के आरक्षण में जरा भी फेरबदल राज्य सरकार नहीं कर सकती। ये संसोधन सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा कर सकते हैं। आप 10 साल से प्रधानमंत्री है। कर्नाटक की बात करते हैं। कर्नाटक में मुसलमानों को टूबी पिछड़ों की श्रेणी में डाला गया। लेकिन ये हमने नहीं किया। ये 1974 में जब पिछड़ा आयोग बना था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर किया गया। आपके घटक दल के सहयोगी देवेगौड़ा जी दम भरते हें उन्होंने दिया था ये आरक्षण।

“उन्होंने कहा, “तीन दशकों से हैं ये आरक्षण। पहले तो आप उनसे पूछिए उनकी क्या मान्यता है इसको लेकर। तीन दशकों से है। आप क्या कर रहे थे। आपकी सरकार रही।10 साल से आप केंद्र में हैं। आप कभी नहीं गए किसी न्यायालय में पहले। तो झूठ क्यों बोल रहे हैं।कांग्रेस का दावा है कि एलजी के समय से ही मुस्लिम पिछड़े वर्ग के आरक्षण का हिस्सा रहे हैं. 1974 में हवानूर आयोग की रिपोर्ट (Havanur Commission Report in 1974) और वर्तमान कर्नाटक सरकार ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया है।

Read also-Crime News: किडनी कांड में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड मुर्तुजा का ये था प्लान..

एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण में कोई भी बदलाव राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जा सकता है। यह केवल लोकसभा और राज्यसभा में किया जा सकता है। मोदी कर्नाटक के बारे में बात करते हैं। हमने (कांग्रेस) मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में नहीं रखा है।” यह एलजी हावनूर द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया था(committee constituted by LG Havanur)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *