अग्निपथ योजना के विरोध में अब पंचायत खापें भी उतरी, आर्मी भर्ती के नए नियमों का विरोध करेंगे खाप पंचायतें

Latest Khabar : आर्मी भर्ती के नए नियमों का विरोध करेंगे खाप पंचायतें | Total tv,

चरखी दादरी (प्रदीप साहू) : अग्निपथ योजना को लेकर युवा देशभर में विरोध कर रहे हैं। आर्मी भर्ती के नए नियमों को रद्द करवाने के लिए युवा सडक़ों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच अग्निपथ योजना के विरोध में अब पंचायत खापें भी उतर आई हैं। क्षेत्र की पंचायत खापों ने मीटिंग कर निर्णय लिया कि अब खापों की अगुवाई में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के साथ आंदोलन किया जाएगा। पंचायत खापें एकजुट होकर किसान आंदोलन की तर्ज पर आर्मी भर्ती के नए नियमों का विरोध करेंगी और रद्द करवाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में फौगाट, सांगवान, श्योराण, हवेली, सतगामा, पंवार सहित कई खापों के पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में सर्वसम्मति से अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया। साथ ही कहा गया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे और युवाओं के साथ किसान आंदोलन की तर्ज पर शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए खापें अगुवाई करेंगी और केंद्र सरकार तक अपना पक्ष रखने के लिए ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान किसान संगठनों के अलावा सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।

 

Read Also – अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को किया जा रहा है जागरूक, अग्निपथ से आने वाले युवाओं को देंगे पुलिस भर्ती में प्राथमिकता

 

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज करेंगे।

फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसानों के साथ अन्याय किया और अब युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की योजना बनाई है। किसानों के साथ खापों ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर सरकार को झुकाया, इसी तर्ज पर अग्निपथ योजना का विरोध किया जाएगा। इसके लिए खापें एकजुट हैं और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज करेंगे।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *