एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने एक प्राइवेट फंक्शन में बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली। जहां उनकी फॅमिली भी साथ नज़र आयी। बता दें की मसाबा गुप्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वैस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज विवियन रिचड्रस की बेटी है। वहीं अब मसाबा ने मुम्बई में एक वेडिंग पार्टी अरेंज की जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं इस पार्टी में मां नीना गुप्ता के साथ उनके पिता विवियन रिचड्रस भी दिखे। वहीं इनदोनो ने पैपराजी को बहुत सारे पोज़ भी दिए। इस दौरान नीना गुप्ता बेटी की शादी की खुशी में मीडिया और पैपराजी को भी मिठाई बांटती हुई नजर आयी।
बता दें की ये मासबक़ गुप्ता की दूसरी शादी है इससे पहले उनकी शादी 2015 में मधु मंटेना से हुई थी की एक फेमस प्रोडूसर है। दोनों की शादी 2019 में टूट गई थी। वहीं सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है उन्होंने 2009 में अदिति राव हैदरी से शादी की थी। लेकिन 2013 में दोनों का रिश्ता टुट गया था।
Read also: रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ क्यों हुई सुस्त
बता दें की मसाबा की सत्यदीप मिश्रा से पहली मुलाकात नेटफ्लिक्स शो ‘मसाबा मसाबा’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है। जहां सत्यदीप मिश्रा ने ‘नो वन किल्ड जैसिका’ से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’, ‘चिल्लर पार्टी’, ‘फोबिया’, ‘विक्रम वेधा’ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, अब सत्यदीप ‘जहानाबाद: ऑफ लव एंड वॉर’ सीरीज में आईपीएस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
