(प्रणय शर्मा): दिल्ली बीजेपी की 2 दिन तक चली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ। इस प्रस्ताव में दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर असफल करार दिया साथ में आने वाले समय में दिल्ली सरकार के घोटालों की पोल खोलने का भी संकल्प लिया गया। 2014 और 2019 में मिली लोकसभा में जीत को बीजेपी दोबारा दोहराने की कोशिशों में जुट गई है। इसी कवायद में दिल्ली बीजेपी ने आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संपन्न किया शुक्रवार को शुरू हुई बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को खत्म हुई। इस बैठक में मुख्य तौर पर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी देने पर जोर रहा।
बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुआ जिस पर सभी ने चर्चा की। इस प्रस्ताव में मुख्य तौर पर दिल्ली सरकार के कथित घोटालों का जिक्र किया गया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा आने वाले समय में जनता के बीच में जाकर दिल्ली सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि निगम चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर बीजेपी का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि 2025 में इस बार जनता विधानसभा में बीजेपी को ही सत्ता के शिखर पर पहुंच आएगी।
बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने प्रस्ताव को सभी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में जनता को ठगने का काम किया है, रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि इस प्रस्ताव में उन सभी विषयों के बारे में चर्चा की गई है, जिसमें एक बड़े बदलाव लाने का दिल्ली सरकार दम भर्ती है। रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि जिन बाजारों को संवारने का दावा केजरीवाल सरकार ने किया था वह पूरी तरीके से फेल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार युवाओं को रोजगार देने का भी दावा कर रही थी लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है।
Read also: CM धामी ने विपक्षी नेताओं को चारधाम से सम्बंधित कोई भी भ्रामक प्रचार न करने की दी हिदायत
कार्यकारिणी की बैठक में यह भी संकल्प लिया गया है कि अगले 400 दिन में जमीनी स्तर पर पार्टी के संपर्क कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा। शादी में इस बात का भी आह्वान किया गया कि आने वाले समय में संगठन को और भी ज्यादा मजबूत बनाने की पहन होगी। कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर भी मुहर लगी कि आने वाले समय में दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए बूथ स्तर पर जाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
