त्रिशूर में बस-ऑटोरिक्शा की टक्कर, 4 साल की बच्ची की मौत

Kerala Accident: Bus-autorickshaw collision in Thrissur, 4 year old girl dies, One teenager died, roadways bus hit two teenagers, the driver fled from the spot, road accident in Alwar, roadways bus hit two teenagers walking on the roadside, one died,

Kerala Accident: केरल के त्रिशूर में मंगलवार 7 जनवरी की रात केएसआरटीसी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये हादसा वडक्कनचेरी के ओट्टुपारा में हुआ। बच्ची अपने माता-पिता के साथ ऑटो रिक्शा से सफर कर रही थी। इसी दौरान ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर हो गई।

Read Also: घने कोहरे की चादर में लिपटा जम्मू, रात के तापमान में बढ़ोतरी से कश्मीर में राहत

बता दें, बच्ची की पहचान नूरा फातिमा के रूप में हुई है। वो त्रिशूर जिले के मुल्लूरकारा की रहने वाली थी। हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *