Kerala News: मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही केरल के इडुक्की जिले में मुन्नार गैप रोड एक बार फिर भूस्खलन के खतरे का सामना कर रही है। ये खास सड़क पर रोज इलाके के लोगों और पर्यटकों की काफी आवाजाही दिखती है। हालांकि यहां आए दिन गिरती चट्टानें और ढीली मिट्टी बड़ा खतरा और रुकावट पैदा करती रहती हैं।लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों द्वारा बार-बार भरोसा दिलाया गया, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाने की मंजूरी देने की बात भी कही गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।लोगों ने चेतावनी दी है कि इस रास्ते पर बड़े भूस्खलन से आस-पास के कई इलाके कट सकते हैं। साथ ही इससे परिवहन और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं और रोजमर्रा की जिंदगी थम सकती है।
Read also- एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दिया इस्तीफा, बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना के बाद उठाया कदम
2017 से इस सड़क पर खास तौर पर राजमार्ग नवीनीकरण कार्य के बाद कई बार छोटे-बड़े भूस्खलन हुए हैं। हालांकि कुछ हफ़्ते पहले ही गर्मी के मौसम में हुई बारिश ने एक बार फिर रुकावट पैदा कर दी।2022 में आईआईटी मंडी, भारतीय सेना और डीआरडीओ द्वारा विकसित अर्ली वॉर्निंग सिस्टम को जिला प्रशासन ने मंजूरी दी गई थी। लेकिन दो साल बाद भी इसे लगाया नहीं जा सका है।मानसून के आते ही अब लोग एक बार फिर अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की गुजारिश कर रहे हैं ताकि भूस्खलन जैसी घटना की वजह से सड़क बंद होने जैसे हालात से बचा जा सके।
Read also- हरियाणा: पलवल में 47 बांग्लादेशियों ने पुलिस थाने में किया आत्मसमर्पण
निवासी, इडुक्की: गर्भावस्था के मामलों सहित किसी भी आपातकालीन मामले में मुन्नार सरकारी अस्पताल तक पहुंचने के लिए इसी सड़क से जाना होगा। अगर ये सड़क बंद हो जाती है, तो हमें एक लंबी सड़क से जाना होगा। अगर बारिश के कारण अचानक मिट्टी और चट्टान खिसक गई तो यहां आए पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही प्रभावित होंगे। अगर वे जल्द से जल्द उस मशीन को ठीक कर दें तो अच्छा होगा।