धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बाजीगर समाज सम्मेलन में खालिस्तान-पाकिस्तान जिंदाबाद वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर बाजीगर समाज के लोगों ने पुलिस को निष्पक्ष जांच हेतु शिकायत सौंपी है। साथ ही कहा है कि यह समाज को अपमानित करने की साजिश है, इस मामले की जांच हो तभी दूध का दूध व पानी का पानी हो पाएगा यानि कि सच का पता तभी लग पाएगा।
Read Also: Jammu Election: शोपियां में थमा प्रचार का शोर, 18 सितंबर को होंगा पहले चरण के मतदान
शिकायतकर्ता कर्ण कुमार का कहना है कि इस तरह के एडिटिड वीडियो से 36 बिरादरी का प्रेम बिगड़ सकता था, लेकिन लोग शांत रहे और माहौल नहीं बिगड़ा। जिसके लिए उन्होनें लोगों का धन्यवाद किया है। साथ ही कहा कि लेकिन अब पुलिस को साजिशकर्ता को बेनकाब करना चाहिए।
Read Also: Ozone Day 2024: जानिए क्यों पृथ्वी के सुरक्षा कवच को खुद है आज सुरक्षा की जरूरत ?
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि गत दिवस बाजीगर समाज ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, जिससे बौखला कर विपक्ष इन हरकतों पर उतरा है। उन्होंने इस पूरे मामले को नकारते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम में कोई भी देश विरोधी नारा नहीं लगा, यह विपक्ष का दुष्प्रचार है। कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए भले ही वो कोई भी हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

