Farmers Protest: किसान आंदोलन से दूरी बनाने वाली खाप पंचायतों की अब किसान संगठनों के एकजुट होने पर एंट्री कर दी है। फोगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग में प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में आयोजित बैठक में 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 14 फरवरी तक किसान नेता डल्लेवाल की मांग पूरी नहीं की गई तो उत्तर भारत की खाप पंचायतें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी।
Read Also राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा, बीजेपी नेताओं ने मंत्रोच्चारण के साथ की राम स्तुति
बता दें कि फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। इसके लिए 2 दिन पहले उतर भारत की सभी खाप पंचायतों ने हिसार में कार्यक्रम कर किसान संगठनों का आभार जताया और उन्होंने कहा कि किसान संगठन और खाप पंचायतें मिलकर अब आगे की लड़ाई लड़ेंगी। प्रधान ने कहा कि डल्लेवाल अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने उनसे बात की है और उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए 14 फरवरी तक का समय दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार 14 फरवरी तक सकारात्मक रूख अपनाते हुए उनकी मांगों को पूरा करेगी।
Read Also चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ICC के ड्रेस कोड संबंधी दिशा-निर्देशों का करेगा पालन- Devajit Saikia
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान आंदोलन एकदम से बड़ा रूप लेगा। साथ ही 26 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस आंदोलन में खाप पंचायतों का पूर्ण समर्थन होगा। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई किसान संगठन करेंगे और खाप पंचायतों का समर्थन रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

