किलर क्वीन कहलाता है ये पक्षी,हैरान करता है सांपों को मारने का तरीका!

Killer Queen- इस दुनिया में अलग -अलग प्रकार के जीवजन्तु,जानवर और पक्षी पाए जाते हैं.सभी जानवर अपने कुछ खासियत के लिए जाने भी जाते हैं. किसी में कुछ खासियत होती है किसी में कुछ. आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे पक्षी के बारे में बताएगे.जो अपने शिकार को पलक छपकते ही खत्म कर देता है

आपको बता दे कि इस पक्षी को किलर क्वीन के नाम से जाना जाता हैं. इसका असली नाम सेक्रेटरी बर्ड हैं ये सेक्रेटरी बर्ड मूल रूप से अफ्रीका के घास के मैदानों मे पाए जाते है.सेक्रेटरी बर्ड को पैर बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होते है और काफी तेजी के साथ प्रहार करता हैं और इस पक्षी का मुख्य शिकार सांप होते है. खासकर ये बबूल के पेड़ों की ऊंचाई पर अपने घोंसले बनाकर रहते हैं. ये पक्षी रात में आराम करते हैं और दिन में शिकार करते हैं.

Read also – नकदी संकट की वजह से 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है स्पाइसजेट

बता दे कि सेक्रेटरी बर्ड की ऊंचाई 4.1 से 4.9 फीट तक होती है और वही इनके पंख 6.9 फीत तक फैला सकते है.और इसकी वजन की बात करें तो 5 से 9.4 पाउंड तक होता हैं.

सेक्रेटरी बर्ड के पैर में सबसे ज्यादा ताकत होती है. ये अपने पैरों से सांपों को कुचलकर चुटक‍ में ही खत्‍म कर देते हैं. कहा जाता है कि इनके पैरों की ताकत शेर के पंजों की ताकत के लगभग बराबर होती है. बता दें कि ये पक्षी ज्‍यादातर सांपों के इलाकों में रहती हैं. वहीं सेक्रेटरी पक्षी के पैर किसी भी शिकारी पक्षी की तुलना में सबसे लंबे होते हैं. इनके पैरों पर एक खास संरचना होती है. जिस कारण सांप इन्हें काट भी नहीं पाते हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *