अंबाला (कृष्ण बाली): हरियाणा में किसान यूनियन के मान व चढूनी ग्रुप हमेशा से ही आमने-सामने हैं। 3 दिन पहले मान ग्रुप के किसान नेता गुनी प्रकाश ने उनके किसान नेता भूपेंद्र मान के खिलाफ बोलने को लेकर गुरनाम चढूनी को गिरफ्तार करने की मांग पर धरना प्रदर्शन किया था।
जहां उन्होंने गुरनाम चढूनी की पगड़ी ओर दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ आज अंबाला में सिख समुदाय के लोगों ने एसपी अंबाला को ज्ञापन सौंप गुनी प्रकाश व प्रवीण मथाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप व मान ग्रुप हमेशा से एक दूसरे के विरोधी गुट रहे है। वहीं, गुनी प्रकाश ने गुरनाम चढूनी को नकली सरदार बताते हुए दाढ़ी ओर पगड़ी पर भी टिप्पणी की थी।
जिसको लेकर सिख समुदाय में काफी रोष नजर आ रहा है। अंबाला में सिख समुदाय व किसान नेताओं ने मिलकर अंबाला एसपी के नाम एसएचओ राम कुमार को एक ज्ञापन सौंपा और गुनी प्रकाश व प्रवीण मथाना के खिलाफ सिखों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व दंगा भड़काने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की।
Also Read कुरुक्षेत्र: पिहोवा उपमंडल में बीजेपी जिला अध्यक्ष व नेताओं का किसानों ने किया विरोध
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि पगड़ी और केश हमारे धर्म की आन बान और शान है। गुनी प्रकाश किसी के कहने पर ऐसी भाषा बोल रहे हैं।
अगर सरकार और प्रशासन ने गुनी प्रकाश और प्रवीण मथाना व अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कल अगर कोई भी दंगा भड़कता है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
किसान नेताओं का कहना है कि गुनी प्रकाश हरियाणा सरकार के किसान नेता हैं। वो शुरू से कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं।
गुनी प्रकाश ने अभी तक किसानो के हक के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी है, किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए यह सरकार द्वारा रचा हुआ षडयंत्र है।
वहीं, एसएचओ का कहना है कि जल्द ही ज्ञापन ओर इनकी मांगो को एसपी साहब तक पहुंचा दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
