Kolkata: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार 19 अगस्त को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सबूत नष्ट कर दिए हैं। नई दिल्ली में मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी ‘ममता द डिस्ट्रायर’ बन गई हैं। अपने गलत कामों से उन्होंने एक महिला, एक डॉक्टर की गरिमा को नष्ट कर दिया है जो समाज की सेवा कर रही थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक विरोध रैली की अगुवाई की। इसमें महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई। Kolkata
Read Also: NASA को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल ग्रह पर मिले जीवन के संकेत , नासा ने किया खुलासा
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री मार्च निकाल रहे हैं, जिससे आम लोगों को लगता है कि बंगाल में कानून और व्यवस्था खत्म हो गई है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए। संविधान को समाप्त करने और महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट करने का लक्ष्य विध्वंसक क्रोध है। इनका नाम निर्ममता बनर्जी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता सवाल उठाती जा रही है। आपको सबूतों को नष्ट करने वाला क्यों बताया जा रहा है? घटना के बाद 48 घंटे तक जांच नहीं की गई। इस सरकार का पूरा प्रयास सबूत को नकारात्मक बनाने का था। आपने कहा था कि कुछ दिन बाद मामला सीबीआई को सौंप देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter