बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई क्यों बनाना चहाते हैं अपने बेटे को मंत्री

 (प्रदीप कुमार)- Kuldeep Bishnoi- हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद आज बड़े बयान दिए है। कुलदीप बिश्नोई ने बेटे भव्य विश्नोई को हरियाणा सरकार के मंत्री बनाने और खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।
हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने आज दिल्ली में कई बड़े बयान दिए हैं। कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कुलदीप बिश्नोई है कहा है कि मैं हरियाणा की राजनीति करना चाहता हूं। बेटे भव्य विश्नोई को हरियाणा सरकार में मंत्री बनाने की पैरवी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि बीजेपी को इससे फायदा होगा 37 विधानसभा और सात लोक सभा में बिश्नोई समाज का पूरा असर है

 Read also –लोक सभा अध्यक्ष ने ईद-उल-जुहा की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि गृहमंत्री से हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई है।कुलदीप बिश्नोई ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान बिश्नोई समाज को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करने को लेकर भी बयान दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारा समाज यह डिजर्व करता है गृह मंत्री ने इस मांग पर पॉजिटिव रिस्पांस दिखाया है…Kuldeep Bishnoi
इसी के साथ कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में बिश्नोई समाज के प्रभाव को लेकर भी बयान किया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान के लोग भी मुझे बहुत प्यार करते हैं,इसलिए राजस्थान में भी मैं अपना समय लगाता हूं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां करवाना चाहते हैं इसके लिए भी गृहमंत्री से वक्त मांगा गया है….Kuldeep Bishnoi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *