Chhattisgarh News:अभिषेक पेकरा, एसडीओपी: जब सुबह एनईसीओ माइनस ड्यूटी के लिए एनईसीओ को मजदूर और जो वर्कस हैं वो निकले हुए थे और उसी दौरान ही जो एनईसीओ के तीन मजदूर हैं, उनकी एक जगह पर ड्यूटी लगी हुई थी जिसमें आईडी बलास्ट हुआ। उसमें एक मजदूर की डेथ हो गई है और दूसरा जो मजदूर है वो घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीसरा मजदूर वो अभी लापता है।
Read also-राजीव चंद्रशेखर: भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती और तेज डिजिटल अर्थव्यवस्था है
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लौह अयस्क खदान में कथित तौर पर नक्सलियों के लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 21 साल के मजदूर की मौत हो गई और दूसरा मजदूर घायल हो गया।विस्फोट के बाद एक मजदूर के लापता होने की खबर है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब तीन मजदूर राजधानी रायपुर से करीब 350 कि.मी. दूर बने डोंगर पुलिस थाना इलाके के तहत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में काम करने जा रहे थे।जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेएनआईएल) को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित की गई है और नक्सली लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रेशर आईईडी कनेक्शन के संपर्क में आ गए जिससे विस्फोट हो गया।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रितेश गागड़ा और घायल की पहचान उमेश राणा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि घायल कर्मचारी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि लापता कर्मचारी श्रवण गागड़ा की तलाश जारी है, जो घटना के दौरान दोनों के साथ था।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

