Jammu News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बुधवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई।आईएमडी ने बुधवार को न्यूनतम -एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।शहर में सामान्य बर्फबारी हो रही है।अधिकारियों ने कहा कि 40 दिनों की सर्दियों की अवधि जिसे ‘चिल्ला-ए-कलां’ के नाम से जाना जाता है, मंगलवार को समाप्त हो गई, जिसमें कश्मीर के मैदानी इलाकों में कोई बर्फबारी नहीं हुई और घाटी के ऊंचे इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई।
वहीं बीते तीन दिनों से बर्फबारी के कारण बंद मुगल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार पीर की गली के निकट से बर्फ को हटाने के बाद रविवार सुबह मुगल रोड को खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी श्रीनगर-सोनमर्ग, कुपवाड़ा-करनाह तथा बांडीपोरा गुरेज मार्ग हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
