( सत्यम कुशवाह ) दिल्ली- जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर हॉल कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक में एक बड़ा फैसला हुआ जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।
आपको बता दें, दिल्ली में आयोजित जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है कि अब बिहार सीएम नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे और अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बैठक में नीतीश कुमार के नाम को प्रस्तावित किया गया था। नीतीश कुमार के पास अब दो महत्वपूर्ण पद हो गए हैं तो अब सवाल खड़ा हो रहा है क्या वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। अब एक बार फिर उनकी INDIA गठबंधन से नाराजगी और NDA में शामिल होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। अब यह देखना होगा कि जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश का अगला कदम क्या होगा। फिलहाल बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है।
Read Also: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह, बोलबाला ट्रस्ट ने पांच करोड़ बार लिखा भगवान राम का नाम
जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर ललन सिंह ने कहा है कि “चुनाव में सक्रियता के चलते ये फैसला लिया है अब नीतीश कुमार जनता दल (यूनाइटेड) की कमान संभालेंगे।”
गौरतलब है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही बिहार में बीते दिनों लगे पार्टी होर्डिंगों में ललन सिंह के बिना अकेले नीतीश कुमार की फोटो ने ही कुछ बड़ा होने के संकेत दे दिए थे। वहीं बीते तीन-चार दिनों से ही ललन सिंह के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें भी चल रहीं थीं और आज सारी तस्वीर साफ हो गई। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के त्यागपत्र की खबर भी सामने आ गई है और वहीं अब बिहार सीएम नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
