E-Buses: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 320 नई इलेक्ट्रिक बसों(E-Buses) को LG वीके सक्सेना और AAP सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाई है। इन बसों के साथ अब दिल्ली में कुल इलेक्ट्रिक बसों संख्या बढ़कर 1,970 जाएगी।
Read Also: Paris Olympics 2024: असफलता से संघर्ष कर सफलता पाने वाली खिलाड़ी का नाम है मनु भाकर, तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर 320 नई E-Buses को दिखाई गई हरी झंडी
आपको बता दें, इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर कहा कि “दिल्लीवासियों को बधाई! आज माननीय @LtGovDelhi के साथ 320 नयी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके साथ ही दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1970 हो गई है। यह पूरे देश में किसी भी शहर के मुक़ाबले इलेक्ट्रिक बसों की सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में अब कुल 7683 बसें दिल्लीवासियों की सेवा में सड़कों पर हैं। केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय, प्रदूषणमुक्त, सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
Read Also: Bhiwani: जुई नहर में नग्न अवस्था में तैरता मिला शव, नहीं हो पाई अभी महिला की पहचान !
गौरतलब है, इससे पहले बीते दिन दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन आयुक्त के साथ बांसड़ा पार्क में कल 320 नई इलेक्ट्रिक बसों(E-Buses) को हरी झंडी दिखाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि मंगलवार को इन 320 ई-बसों के शामिल होने के साथ ही दिल्ली में 1,970 ई-बसें हो जाएंगी।