मेरी आवाज सुनो रैली,जींद – बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जींद में आयोजित मेरी आवाज सुनो रैली में बीजेपी को सीधी-सीधी चेतावनी दे डाली कि अगर हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन रहेगा तो वो बीजेपी में नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी दो टूक कह दिया कि छह हजार की खैरात नही चाहिये, किसानों को अनाज का दो गुना रेट दे दो तो उसको किसी सब्सिडी की जरूरत नही है।
Read also-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: नीतीश सरकार जातीय सर्वे कर गरीबों को गुमराह कर रही
पिछले कई महीने से चौधरी बीरेंद्र सिंह जींद की मेरी आवाज सुनो रैली के लिये लोगों को न्योता बांटने के साथ ही अपने लोगों को संदेश दे रहे थे कि ये रैली किसी पार्टी के झंडे के तले नही होगी। हुआ भी यही आज जब जींद में रैली हुई तो वहां पर उनकी पार्टी का कोई नेता वहां नही आया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके डीएनए में है कि जो बात उनके मन में हो वो कह देते हैं। तो उन्होंने बीजेपी पर बिना कोई आरोप लगाये, जेजेपी को खरी खोटी सुनाई और कह दिया कि बीजेपी के साथ जेजेपी रहेगी तो वो नही रहेंगे।
Read also-राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि उनकी दादी और पिता ने सिखों के साथ क्या किया था- हरसिमरत कौर
किसानों और महिला खिलाडियों के मुद्दे पर भी चौधरी बीरेंद्र सिंह के तीखे तेवर दिखे, उन्होंने खुलकर कहा कि किसानों और महिला खिलाडि़यों के साथ वो खड़े रहे तो क्या कोई पार्टी विरोधी काम किया। बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ सीधे तो कुछ नही कहा लेकिन एमएसपी पर किसानों के समर्थन में देशभर में आवाज उठाने की बात दोहराई। बोले आज भी वो किसानों के साथ हैं,इसलिये ये बात कह रहे हैं कि किसानों को छह हजार रुपये की खैरात नही चाहिये, उनको उनके उपज का दोगुना रेट दे दो तो उन्हें कोई सब्सिडी भी नही चाहिये। मेरी आवाज सुनो रैली में चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह केंद्रीय मंत्री ना बनाने की बताई तो साथ में ये भी कह दिया कि हरियाणा में सबसे ज्यादा राजीव गांधी और सोनिया गांधी उन पर ही भरोसा करते थे, कांग्रेस की आलोचना ना करके उन्होंने खुद को गांधी परिवार का करीबी तो बता दिया, वहीं कैबिनेट मंत्री बनाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का आभार भी जता दिया। जेजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करके बीजेपी-कांग्रेस के विरोध में कुछ ना बोलकर बीरेंद्र सिंह ने अपने दोनों हाथ में लड्डू ले लिया, अब देखना है कि बीजेपी और चौधरी बीरेंद्र सिंह का अगला कदम क्या होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
