दिल्ली मेट्रो में हुडा सिटी सेंटर का नाम बदला, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के नाम से जाना जाएगा

(आकाश शर्मा)- DELHI METRO NAME CHANGE- दिल्ली मेट्रो ने 3 जुलाई को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदला लेकिन इसका नया नाम को रखने की बड़ी मेहनत करनी पडी। एक दिन में तीन बार नाम बदलने के बाद अब हुडा सिटी सेंटर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के नाम से जाना जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सोमवार को एक मेट्रो स्टेशन का नाम चेंज कर दिया। एक नहीं तीन बार मेट्रो स्टेशन का नाम बदला पड़ा। दरअसल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के बड़े स्टेशन ‘हुडा सिटी सेंटर’ का नाम बदला। इस मेट्रो स्टेशन नया नाम ‘मिलेनियम सिटी सेंटर’ गुरुग्राम कर दिया। लेकिन यह नाम इतना आसानी से नहीं बदला है। दिल्ली मेट्रो को तीन बार नाम बदलना पड़ा, जिससे लोगों में काफी कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी।

Now HUDA City Centre Metro station name is Millennium City Centre Gurugram:  दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें, एक दिन में तीन बार बदला गया है स्टेशन का  नाम

तीन बार बदलना पड़ा नाम, जानिए वजह!!!
सबसे पहले हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम गुरुग्राम सिटी सेंटर किया गया। कुछ घंटे बाद ही इसका नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर किया गया। तीसरी बार नाम में संशोधन कर मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम रखा गया।

Read also- जलवायु परिवर्तन के कारण घटने लगा इंसानी दिमाग का आकार

Delhi Metro Renames HUDA City Centre Metro Station, Later Deletes Tweet.  Internet Is Divided

सूत्रों की मानें तो  केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की तरफ से दिल्ली मेट्रो को नाम बदलने का प्रस्ताव मिला है। लेकिन नाम को तीन बार इसलिए बदलना पडा ताकि लोगों को पढने में सही लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *