हरियाणा में टिड्डी दल का फसलों पर फिर से अटैक !

चरखी दादरी। हरियाणा में टिड्डी दल ने फसलों पर एक बार फिर से अटैक कर दिया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। चरखी दादरी में टिड्डी दल ने फसलों पर तीसरी बार अटैक किया है। ये अटैक इस बार बाहर से नहीं बल्कि पहले से मौजूद टिड्डयों के प्रजनन से तैयार बच्चों ने किया है।

आपको बता दें, टिड्डयों के प्रजनन से तैयार हुई टिड्डियों ने फसलों पर हमला बोल एक बार फिर से सरकार, प्रशासन और किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि प्रशासन द्वारा टिड्डी दल को मारने व भगाने के दावे किए गए थे। बावजूद इसके टिड्डियां नहीं मरने पर प्रजजन हुआ और टिड्डियों ने दर्जनों एकड़ फसल पर अटैक करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा दवा का छिड़काव फिर से शुरू कर दिया गया है।

पिछले महीने टिड्डी दल ने दादरी जिले में दो बार फसलों पर कहर बरपाया था। कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल को खत्म करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके टिड्डियां पूरी तरह से नहीं मरी और उनसे प्रजनन हुआ तो छोटे आकार की टिड्डियां जब बड़ी हुईं तो उन्होंने फसलों पर फिर से अटैक कर दिया।

चरखी दादरी के गांव कलाली व आदमपुर के बीच करीब 70 एकड़ बाजरा व कपास की फसलों पर हजारों की संख्या में टिड्डियों ने कहर बरपाते हुए फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। किसान राजकरण, जयभगवान, शमशेर, रिसाल सिंह इत्यादि ने बताया कि टिड्डियों ने उनकी अधिकांश फसल पर अटैक किया है। जिसके कारण खेत में ट्रैक्टर चलाकर टिड्डियों को समाप्त करने का भी प्रयास किया। किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है।

वहीं कृषि अधिकारी जिले सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और निरीक्षण किया। कृषि अधिकारियों ने टिड्डियों को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू करा दिया है। फिलहाल करीब 70 एकड़ क्षेत्र में टिड्डी दल मौजूद है। जिनको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter