Lok Sabha 2024: विपक्ष हार के डर से पीएम मोदी के खिलाफ बेतुके बयान दे रहा है-गजेंद्र सिंह शेखावत

Lalu Yadav said PM Modi has no family Gajendra Singh Shekhawat hits back at the opposition, lalu yadav, loksabha election 2024, pm modi, Gajendra Singh Shekhawat

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024) को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष हार के डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेतुके बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुजरात में कहा कि विपक्ष के ऐसे बयानों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है।

गजेंद्र सिंह ने दिया लालू प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया

दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत लालू प्रसाद के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था, “पीएम मोदी के पास कोई परिवार नहीं है। गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा चुनाव से पहले दूरदराज के इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए गुजरात में हैं।

Read Also: Chandigarh: मान सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

ऐसे असंतुलित बयान को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में इस तरह की चीजों की गुंजाइश तो नहीं है। लेकिन फिर भी जहां खिसियाहट है और हार को देख कर कुछ बार इस तरह के असंतुलित बयान आते हैं। मुझे लगता है कि इन्हें बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नियत जिलों में इस तरह की गतिविधियों के साथ में काम करने का सौभाग्यपूर्ण अवसर मिला है। दो दिन यहां प्रवास करके, यहां से बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा, जिसे देश के दूसरे हिस्सों में जाकर उसे वहां लागू करके, वहां उसे अपना करके बेहतर सांगठनिक गतिविधियों का संचालन कर समझाया जा सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *