रेवाड़ी(श्याम बाटला): प्रदेश में किसी भी ऐसे व्यक्ति को एक जनवरी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे ऑफिस, मॉल, बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज नहीं ली है। गृहमंत्री अनिल विज के इस बयान के बाद रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों की लंबी कतारें लगने लगी हैं।
अब रेवाड़ी का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए ओर तेजी से फैलने वाले वेरियंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। इस संदर्भ में नागरिक अस्पताल के डिप्टी सी एम ओ के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर का दंश सभी ने देखा और अब इसकी तीसरी लहर से बचना है तो सभी के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 99 फीसदी लोगोँ को पहली डोज ओर 70 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। नागरिक अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट की ओर प्रयाप्त बैंड्स की तैयारी कर ली गई है और जिन निजी अस्पतालों में बैड की संख्या 50 से अधिक है वहां भी ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। उन्होंने लोगोँ से अपील की कि वह जल्द से जल्द कोरोना की दोनों वैक्सीन जरूर लगवाए खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे ओर हमेशा याद रखें दो गज की दूरी मास्क जरूरी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

