(आकाश शर्मा)- LONI BREAKING- बागपत-लोनी की सीमा पर पानी के बहाव से अलीपुर बांध टूट गया। जिससे लोनी के ग्रामीण इलाको में 3 फीट तक पानी भर गया है। ग्रामीणों को अब बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन भी गांव की तरफ आने वाले पानी को रोकने में नाकाम रहा।
बागपत और लोनी की सीमा पर पानी के तेज बहाव से यमुना नदी पर बना अलीपुर बांध टूट गया, जिसके चलते पानी लोनी के ट्रोनिका सिटी, अलीपुर, पचायरा, नवादा, मीरपुर हिंदू, सुंदरपुर और नौसर पुर गांव तक पहुंच गया। ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों पर पूरी तरह पानी भरा है। पुलिस चौकी के अंदर भी पानी पहुंच रहा है,सड़क पर गाड़िया पानी में चलती दिखाई दे रही है।
लोगो को बाढ़ आने की आशंका से डरे हुए है
आबादी में भी जल्द पानी पहुंचने की आशंका के चलते लोग डरे हुए है। ग्रामीणों ने अपने घर के नीचे रखे सामान को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट करने का काम भी शुरू कर दिया। लोगो की खडी फसल भी बर्बाद हो चुकी है। बृहस्पतिवार को लोनी बागपत की सीमा में पुश्ता पानी के बहाव के चलते टूट गया जिसके बाद पुस्ता पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। पुश्ता टूटने पर पानी तेजी से लोनी और खेकड़ा की तरफ जाने लगा।
Read also-Delhi Flood: राजधानी में बाढ़ से जुड़ी खबरों की ये 10 प्रमुख अपडेट, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी
प्रशासन पानी रोकने में रहा है नाकाम
गाजियाबाद के जिलाधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने आसपास लगे पेड़ों को गड्ढे में डालकर पानी का बहाव रोकने की कोशिश की लेकिन पानी नहीं रुका। इसके बाद प्रशासन ने मिट्टी डलवा कर पानी रोकना चाहा लेकिन पानी नहीं रुका। प्रशासन ने बड़े-बड़े पत्थर गड्ढे में डलवाए है। पानी का प्रेशर इस कदर बढ़ा कि बांध पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद लोनी के तकरीबन एक दर्जन गांव में पानी भर गया हालांकि एहतियात के तौर पर गाजियाबाद प्रशासन एवं बागपत प्रशासन दोनों ही तरफ से राहत कार्य शुरू कर दिया गया और दोनों ही तरफ से जेसीबी मशीन भी लगा दी गई हैं और जल्द से जल्द स्थिति को ठीक करने का उपाय भी शुरू कर दी गई है बावजूद इसके जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते इतिहास के तौर पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर लगा दी गई है साथ ही आसपास के गांव को खाली करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
