लखनऊ में सीएसआईआर-नेशनल बोटानिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ‘नमो 108’ नाम का अनोखा कमल विकसित किया है। इसमें 108 पंखुड़ियां हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संस्थान में कमल की नई किस्म लॉन्च की।
जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “यहां पर एक जेनेटिक माध्यम से ये कमल का फूल उगाया गया है, जिसका नाम रखा गया है ‘नमो’ जिसकी 108 पत्तियां हैं और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि देश को लोकार्पित करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। ये न्यू वैरायटी लोटस फ्लॉवर है।
कार्यक्रम में किसानों को कमल के फूल की नई किस्म और उसके बीज बांटे गए। वैज्ञानिकों के मुताबिक नमो 108 कमल की दूसरी किस्मों की तुलना में फायदेमंद है। ये किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार है।
इस वैरायटी की खासियत ये है कि ये फूल 10 महीने खिलता है, बाकी जो होता है वो चार-पांच महीने में खिलता है। तो ये उत्तरी बैल्ट के लिए किसान हों या फूल के शौकीन लगा सकते हैं
Read also-U-20 World Championships: छोरियों ने इतिहास रच महिला कुश्ती टीम के खिताब पर किया कब्जा, 3 स्वर्ण समेत कुल 7 पदक जीते
ऊंची कीमत की वजह से कमल की खेती किसानों के बीच लोकप्रिय हुई है। हालांकि दिवाली में कमल के फूल की कमी होती है, जिस समय उनकी मांग ज्यादा होती है। मांग पूरा करने के लिए चीन और थाईलैंड से कमल के फूल आयात किए जाते हैं। संस्थान ने एलोवेरा की नई किस्म एनबीआरआई-निहार और संस्थान में विकसित छह दूसरे उत्पाद भी जारी किए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

