U-20 World Championships: छोरियों ने इतिहास रच महिला कुश्ती टीम के खिताब पर किया कब्जा, 3 स्वर्ण समेत कुल 7 पदक जीते

( सत्यम कुशवाह ), U-20 World Championships- देश और देश के वासी आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि छोरियों ने इतिहास रचते हुए अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में महिला कुश्ती टीम के खिताब पर कब्जा कर लिया है। हरियाणा की छोरियों ने फिर एक बार अपना दमखम दिखाते हुए 3 स्वर्ण समेत कुल 7 मेडल जीते हैं। प्रिया मलिक (76 किग्रा.), अंतिम पंघाल (53 किग्रा.) और सविता ( 62 किग्रा.) ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है।

आपको बता दें, अंतिम पंघाल ने स्वर्ण पदक के अलावा एक रजत पदक भी अपने नाम किया है। प्रिया मलिक और सविता ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा आरजू, रीना और हर्षिता मोर ने कास्य पदक जीतकर देश की झोली में डाला है। इस प्रकार 3 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कास्य पदक मिलाकर कुल 7 पदक महिला पहलवानों ने जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

U-20 वर्ल्ड चैंपियनशीप में हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीत कर देशभर में एक बार फिर हरियाणा का परचम लहराया है और आज पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ रही है। जश्न का माहौल बना हुआ है इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी तीनों खिलाड़ियों को हृदय गति से शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज हरियाणा वासियों के लिए झूमने, नाचने, गाने और सारे हिंदुस्तान के लिए खुशी मानने का दिन है। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को हृदय गति से बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीते हैं हरियाणा खेलों की धरती है। क्षेत्रफल में हम 1.3 पर्सेंट है लेकिन मेडल्स में हम देशभर के मुकाबले 50 प्रतिशत मैडल हरियाणा के पास हैं। उन्होंने हरियाणा में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूत करने की बात कही है, ताकि हरियाणा से और भी खिलाड़ी निकल सकें।

Read Also: BJP प्रत्याशियों के ऐलान के बाद एक्शन मोड में आई छत्तीसगढ़ कांग्रेस

पीएम मोदी ने महिला पहलवानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि भारतीय महिला पहलवानों के लिए एक यादगार जीत! हमारी टीम ने 7 पदकों के साथ अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में महिला कुश्ती टीम का खिताब जीता है, जिनमें से 3 स्वर्ण पदक हैं। यादगार प्रदर्शनों में से एक था अंतिम पंघाल का अपना खिताब बरकरार रखना और इसे दो बार जीतने वाली पहली महिला बनना! यह शानदार जीत हमारे उभरते पहलवानों की अटूट प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और असाधारण प्रतिभा का प्रतीक है।

जॉर्डन में हो रही अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली सविता ने 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। जिसे लेकर रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में खुशी का माहौल है। कोच और सविता के ताऊ अपनी बेटी की जीत पर काफी खुश नजर आए। उनका कहना है कि अभी तो यह शुरुआत है सविता ओलंपिक में भी पदक जीतने का भी कारनामा करके दिखाएगी। सविता रोहतक जिले के पिलाना गांव की रहने वाली है माता-पिता खेती करते हैं। लेकिन गांव स्टेडियम से बहुत ज्यादा दूर होने के चलते सविता प्रेक्टिस करने के लिए अपने ताऊ के पास रोहतक शहर में ही रहती है। जब वह स्कूल विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए निकली थी तभी उसने कह दिया था कि वह गोल्ड मेडल जीत कर ही लौटेगी। वहीं कोच मनदीप सैनी का कहना है कि सविता का यह है इस साल चौथा मैडल है। इसे लेकर के वह काफी खुश है क्योंकि वह उनके साथ प्रैक्टिस करती है और इस बार सबसे बड़ी बात जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह रही है कि अमेरिका और जापान को पीछे छोड़कर भारत ने ऊपर स्थान बनाया है। अब सविता का अगला लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना होगा। वही सविता के ताऊ कृष्ण कुमार का कहना है कि सविता ने मेहनत की और यह मेडल जीता है वह काफी खुश है और जब वह वापस लौटेगी तो बड़ी धूमधाम से उसका स्वागत किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *