फरीदाबाद (रिपोर्ट-विनय सिंह): बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड के बाद अब हरियाणा में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून की मांग उठने लगी है। शुक्रवार को निकिता के घर पहुंचे तमाम संगठनों ने एक सुर में कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए और लव जिहाद को लेकर कोई कड़ा फैसला लेना चाहिए।
हरियाणा महिला आयोग के वाइस चेयरमैन प्रीति भारध्दाज ने भी निकिता के परिवार से मुलाकात करने के बाद इस बात को माना कि फरीदाबाद जिले में ही इस तरह के कई मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है।
हिंदू संगठन तेज कर रहा है आवाज –
निकिता के परिवार वालों से मिलने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा भी पहुंचे। रामविलास शर्मा ने कहा कि इस तरह के अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार जल्द कड़ा फैसला लेगी। तो वही अन्य हिंदू संगठन की इस तरह के अपराध पर लगाम कसने के लिए अपनी आवाज तेज कर रहे हैं।
चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल लव जिहाद-
बीजेपी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून लाने की बात कही थी । जिस पर निकिता हत्या कांड के बाद पूरे प्रदेश में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून की मांग की हैं। कई संगठन सरकार को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करने कर रहे हैं।हालांकि जांच जारी है।
बीजेपी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून लाने की बात कि, जिस पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी जल्द विचार करने की बात कही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

