राजस्थान में शीतलहर तेज होने के साथ ही रविवार को दौसा जिले में घने कोहरा छाया।घने कोहरे की वजह से जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर यातायात बाधित हो गया, जिससे राजमार्ग पर विजिबिलिटी कम हो गई।जिले में रविवार की सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में शीतलहर चल रही है, जहां सीकर का फतेहपुर 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। इसके बाद हनुमानगढ़ का संगरिया, जहां शनिवार को रात का तापमान आठ डिग्री था।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।
Read also-दिल्ली: नए नियमों के खिलाफ जेएनयू में छात्र संगठनों का प्रदर्शन
सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार को इस मौसम का सबसे घना कोहरा देखने को मिला वहीं सुबह-सुबह पूरा सवाई माधोपुर जिला कोहरे की आगोश में समाया हुआ रहा. घने कोहरे के कारण जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

