Lucknow Hotels Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दस बड़े होटलों को रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी(Lucknow Hotels Bomb Threat) गयी। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने ई-मेल के जरिये धमकी देते हुए 55,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की। धमकी वाले ई-मेल में लिखा है, ‘आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 अमेरिकी डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा। खून चारों तरफ फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी.
होटल मैनेजर ने बताया कि लखनऊ के कई होटलों को सुबह एक मेल मिला, जिसमें कैंपस के भीतर कहीं बम से भरा एक काला बैग रखे होने की धमकी दी गई।उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर हमने पुलिस थानों को सूचित किया है क्योंकि यहां त्योहार भी चल रहा है।
Read also- देशभर में जोरों पर दिवाली के पर्व की तैयारियां, जेल में कैदी बना रहे मिट्टी व गाय के गोबर से दीये और सजावटी सामान
पुलिस की टीमें होटलों में पहुंच गई हैं और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिन होटलों को धमकी भरा मेल मिला है उनमें होटल मैरियट, सरका होटल, पिकाडिली होटल, कम्फर्ट, होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिल्वेट शामिल हैं.