देशभर में दिवाली के पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बाजारों में जहां रौनक देखने को मिल रही है, वहीं घरों में भी सजावट करने और तरह-तरह की मिठाइयां बनाने का सिलसिला जारी है। दिवाली की तैयारियों में जेल के कैदी भी पीछे नहीं हैं, वो भी तरह-तरह के सामान बनाकर बेच रहे हैं।
Read Also: दिल्ली के प्रदूषण में नहीं कोई सुधार, सबसे प्रदूषित राज्यों में नंबर-1 पर बरकरार
आपको बता दें, दिवाली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रायबरेली जेल के कैदियों ने मिट्टी और गाय के गोबर से दीये और कई प्रकार के सजावटी सामान बनाए है। दिवाली पर खास पेशकश में रायबरेली जेल के बाहर आउटलेट खोला गया है। इसमें कैदियों के तैयार किए गए सामान बेचे जा रहे हैं। ये पहल ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना का हिस्सा है। योजना का मकसद लोकल सामानों को बढ़ावा देना है।
Read Also: स्कूलों और विमानों के बाद अब लखनऊ के कई होटलों को मेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी
रायबरेली जेल के बाहर कैदियों के बनाए सामान के आउटलेट में मुख्य आकर्षण हैं, हाथ से बने दीये, पर्यावरण के अनुकूल खूबसूरत लैंप। कैदियों ने इन्हें मिट्टी और गाय के गोबर से बनाया है। इन सामानों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देने और उनकी पहुंच बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जेल प्रशासन ने कहा कि ये पहल न सिर्फ कैदियों को आर्थिक मदद देती है, बल्कि उनका कौशल विकास कर नया जीवन जीने का रास्ता भी दिखाती है।
