उत्तरप्रदेश में आज से यानी शुक्रवार से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन की शुरुआत हो रही है। आयोजन तीन दिन तक चलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब दो घंटे बिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। PM मोदी समेत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेंगे।
वही समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, ‘नए भारत’ के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है पीएम के विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। UPGIS-2023 प्रदेश को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को $05 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा।
साथ ही लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से समिट में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत किया है और कहा है कि नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का वे स्वागत करते है। UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है।
Read also: लोकसभा के बाद पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का दिया जवाब
बता दें ये अनुमान लगाया जा रहा है यूपी UPGIS-2023 प्रदेश को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को $05 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। और रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र के साथ ‘उद्यम प्रदेश’ बनेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
