पूरन और मार्करम के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स छह विकेट से जीता

LSG vs GT: 
LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन की सात छक्के और एक चौके जड़ित 61 रन की पारी और एडेन मार्करम (58 रन) के अर्धशतक से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन गेंद रहते छह विकेट से जीत दर्ज की।यह लखनऊ की टीम की लगातार तीसरी जीत है जिसने टॉस जीतकर फील्डिंग करते करते हुए गेंदबाजों की बदौलत गुजरात जायंट्स को तेज शुरूआत के बावजूद छह विकेट पर 180 रन पर रोक दिया जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) ने अर्धशतक जड़े।

Read also-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

लखनऊ सुपर जायंट्स पूरन (34 गेंद, एक चौका, सात छक्के) और मार्करम (31 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) की पारी से लक्ष्य के करीब पहुंची। उसने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की।गुजरात टाइटन्स को इस तरह चार जीत के बाद हार का मुंह देखना पड़ा। पंत (21 रन) और मार्करम ने मिलकर पावरप्ले में 61 रन जोड़कर सधी शुरूआत की। पर अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा (26 रन देकर दो विकेट) पर चौका जड़ने के बाद गेंद को ऑफ साइड पर ऊंचा उठा बैठे और वाशिंगटन सुंदर को कैच थमाकर आउट हुए।अब पूरन क्रीज पर उतरे, उन्होंने सहज होते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया जिसकी शुरूआत उन्होंने आठवें ओवर में राशिद खान (35 रन देकर एक विकेट) की गेंद को छक्के के लिए पहुंचाकर की। एक गेंद बाद उन्हें जीवनदान मिला और उन्होने मौके का पूरा फायदा उठाकर अगले ओवर में सुंदर पर एक चौका और एक छक्का जड़ा।
10वें ओवर में साई किशोर की गेंदों को पूरन ने धुन डाला जिसमें तीन छक्के जड़े थे। इसी ओवर में 24 रन बने जिसमें मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा किया, पर मार्करम भी कृष्णा का दूसरा शिकार बने। लेकिन पूरन का गेंदबाजों को धुनना जारी रहा, उन्होंने 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा जिससे वह ‘ओरेंज कैप’ की दौड़ में साई सुदर्शन से ऊपर चले गए। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद को चौके के लिए पहुंचाकर 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।यह छह पारियों में उनका चौथा अर्धशतक रहा। फिर आयुष बडोनी (नाबाद 28 रन) ने अंतिम ओवर में चौका और छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *