पांढुर्णा में बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 41 घायल

Madhya Pradesh Accident: 3 killed, 41 injured as bus overturns in Pandhurna, Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh News Today, Madhya Pradesh News in Hindi, news, chhindwara news today, mp hindi news, chhindwara crime news, chhindwara crime news today, mp news, chhindwara road accident news, road accident news, mp crime news, mp news today, #MadhyaPradesh, #MadhyaPradeshNews, #MPNews, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #chhindwara, #chhindwaracity, #Crime, #Pandhurna, #police-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पांढुर्णा (Pandhurna) में गुरुवार 22 अगस्त की रात बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं 41 लोग इस हादसे मे घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 5 घायलों की स्थिती खराब बताई जा रही है।

Read Also: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने मनाया ‘नेशनल स्पेस डे’

जानकारी के मुताबिक वर्मा ट्रेवल्स की ये बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी, तभी अचानक पांढुर्णा में मोही घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है साथ ही घटना की जांच की जा रही है।

Read Also: 10 घंटे का सफर कर यूक्रेन पहुंचे PM मोदी… क्या भारतीयों का संकट कर पाएंगे दूर?

बता दें, वर्मा ट्रेवल्स की बस गुरुवार 22 अगस्त रात लगभग 9:30 बजे छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में मोही घाट पर पलट गई। बस के नीचे दबने से हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई साथ ही 42 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्मा ट्रेवल्स में सवार यात्री ज्यादातर भोपाल और आसपास के इलाकों से बताए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *