मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।बीजेपी ने सोमवार को उज्जैन से तीन बार के विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना। पार्टी ने राज्य में आबादी के लिहाज से बहुसंख्यक ओबीसी समुदाय के प्रतिनिधि पर एक बार फिर भरोसा जताया। लेकिन दिग्गज शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं दिया।नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।

बीजेपी ने 17 नवंबर को हुए चुनावों में 230 सदस्यों की विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

Read also-त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में भारतीय भाषा दिवस का उद्घाटन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *