MP Election: रणदीप सिंह सुरजेवाला:देश में किसानों का विभाग, किसानों का महकमा सबसे बड़ा और सबसे जरूरी है या नहीं। तो छह महीने तक न नया कृषि मंत्री आया और पुराने कृषि मंत्री को आपने एक विधानसभा में भेज दिया। तो मध्यप्रदेश और देश के किसान क्या करें। आपने देश के ग्रामीण विकास मंत्री को, आपने देश के जल मंत्री को इन सबको उठाकर विधानसभा लड़ने भेज दिया। तो अब छह महीने तक ताला लगा रहेगा। बात साफ है, 2023 में मध्यप्रदेश हार रहे हैं और 2024 में बीजेपी लोकसभा चुनाव भी हार रही है।”
Read also-140 साल पुराना कावेरी जल विवाद, जानें पानी के बंटवारे पर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच क्यों मच रही मारामारी
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सूची से संकेत मिलता है कि भगवा पार्टी 2023 में मध्य प्रदेश और 2024 में लोकसभा चुनाव हारने जा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”देश में किसान समुदाय और मंत्रालय महत्वपूर्ण है या नहीं? आपने कोई नया कृषि मंत्री नियुक्त नहीं किया है और आपने मौजूदा मंत्री को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया है। तो अब किसान क्या करेंगे? आपने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, जल मंत्री को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा है। तो 6 महीने तक मंत्रालय पर ताला रहेगा। अब ये स्पष्ट है कि बीजेपी 2023 में एमपी और 2024 में लोकसभा हारने जा रही है।
Read also-उज्जैन: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा का टिकट मिलने के बाद महाकाल का आशीर्वाद लिया
बीजेपी ने आगामी एमपी चुनाव के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी सांसदों के नाम हैं।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से, प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से मैदान में उतारा गया है।सूची में कुल सात बीजेपी सांसदों के नाम शामिल हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
