जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

 आमोद नागपुरे, एसएसपी बारामूला: हमने एक एक्टिव टेररिस्ट जिसका नाम यासीन शाह है जो जांबाज़पोरा, बारामूला का रहने वाला है उसको गिरफ्तार किया है। और उसके साथ-साथ और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कि उसके नेटवर्क के हिस्सा थे। और ये छह लोग मिलकर जो है लश्कर तैयबा के लिए काम कर रहे थे और इनका मकसद था किसी बड़ी दहशत को अंजाम देने का। अब तक जो है टोटल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कि दो खातून (महिलाएं) भी हैं जो हाजिन की रहने वाली हैं उनके साथ भी जो हैं कानूनन कार्रवाई की जा रही है पूरी तरीके से। इसमें एकजुवेनाइल भी है। उसके साथ भी जो है जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Read also-मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला: 2023 में एमपी और 2024 में लोकसभा हारेगी बीजेपी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक आतंकवादी और दो महिलाओं समेत आतंकवादियों की मदद करने वाले आठ आरोपितों को अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।आतंकवादियों की सहायता करने वाले पाकिस्तान में रह रहे आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी और लश्कर के आतंकवादियों तक हथियार पहुंचाने का काम करते थे। एसएसपी बारामूला ने कहा कि 21 सितंबर को पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि बारामूला का एक निवासी अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है।

टीआरएफ या द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है।मानव/तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर टप्पर पट्टन में मोबाइल वाहन चेक-पॉइंट (एमवीसीपी) चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने उसे 22 सितंबर को पकड़ लिया।एसएसपी ने कहा कि उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ जिंदा कारतूसों के अलावा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।पूछताछ के दौरान उसने अपने सहयोगियों के नामों का खुलासा किया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से दो हथगोले भी बरामद किए गए।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *