Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शनिवार 12 अप्रैल को 6 लोगों ने एक हिंदी दैनिक के 45 साल के पत्रकार के घर में घुसकर तलवारों से हमला किया। पुलिस ने ये जानकारी दी। नरसिंहपुर के पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि ब्रजेश दीक्षित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Madhya Pradesh
Read Also: AICC: गुजरात में जिला अध्यक्षों के चयन के लिए कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
अधिकारी ने बताया कि हमलावर देर रात करीब दो बजे जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आमगांव इलाके में स्थित दीक्षित के घर में जबरन घुस गए। पत्रकार के अनुसार, उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने जिले के करेली क्षेत्र में फल-फूल रहे सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करने वाली खबरें चलाई थीं।
Read Also: गोमती जिले में धान के खेत में मिला महिला का शव
शाम को पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर करेली के आमगांव थाने का घेराव किया। डीएसपी गुप्ता ने बताया कि राजा सिसोदिया, राजेंद्र सिसोदिया, मुन्ना सिसोदिया और तीन अन्य लोगों के खिलाफ दीक्षित पर हमला करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो की तलाश जारी है।