(देवेश कुमार): दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में गेस्ट टीचरों को नियमित करने के मुद्दा उठा कर सरकार को घेरने की कोशिश की तो वहीं शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन के अंदर विधायक झूठ बोल रहे हैं। सीएम ने सदन में गेस्ट टीचर्स को पक्का करने का प्रस्ताव पेश किया था। लेकिन एलजी ने ऑब्जेक्शन लगा कर इस फैसले पर रोक लगा दिया था।
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गेस्ट टीचरों का मुद्दा सदन में उठाया रामवीर सिंह बिधूड़ी गेस्ट टीचर को नियमित करने और उनका वेतन बढ़ाने का मामला सदन में रखा था काकी 22000 गेस्ट टीचरों को नियमित करने का सरकार ने कई बार वायदा किया, वेतन बढ़ाने की भी घोषणा की गई, लेकिन कोई इनके ऊपर काम नहीं किया गया। वहीं दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा की 2017 में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में गेस्ट टीचर्स को पक्का करने का प्रस्ताव पेश किया था। लेकिन एलजी ने 30 पन्नों का ऑब्जेक्शन लगा कर इस फैसले पर रोक लगा दिया था। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है।
सदन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा की बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। कई राज्यों में इनकी सरकार भी है, लेकिन इन्होंने अब तक किस राज्य में शिक्षकों को पक्का किया है, आप की पंजाब में सरकार बनते ही वहां शिक्षकों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Read also: उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
वहीं विधानसभा के अंदर मौजूद कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी बीजेपी पर निशाना साधा कैलाश गहलोत ने कहा कि इन्हें हर मामले में केवल राजनीति ही सूझती है। गेस्ट टीचर को नियमित करने के लिए कैबिनेट ने फैसला किया था, लेकिन एलजी ने रोक लगा दी। कैलाश गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को पढ़ाई लिखाई से कोई लेना देना नहीं है, ऊपर से लेकर नीचे तक अनपढ़ों की जमात है।
गौरतलब है कि विधानसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने और वेतन बढ़ाने की मांग की थी ऐसे में आम आदमी पार्टी सरकार ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी काम नहीं करने देते हैं, मुख्यमंत्री सदन में 2017 में प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन एलजी रोक लगा दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
