Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से सात बच्चियों समेत 11 लोग पानी में डूब गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।खंडवा के जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि हादसा तब हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई। Madhya Pradesh:
Read also- Andhra: श्रीकाकुलम में वामसाधारा नदी उफान पर, बाढ़ को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
उन्होंने बताया, “तालाब से 11 श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तालाब की गहराई के बारे में आगाह किया था, लेकिन अति उत्साह में उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को और आगे बढ़ा दिया, जिससे वो पलट गई और तालाब में डूब गई। पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया।खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में सात लड़कियां शामिल हैं।उन्होंने बताया,‘‘हादसे के बाद 10-12 श्रद्धालुओं को तालाब से बाहर निकालकर बचा लिया गया। इनमें से तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है।’’Madhya Pradesh:
Read also- Bigg Boss: अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई हाथापाई, कैप्टेंसी पर छिड़ा विवाद
पंधाना की अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दीक्षा भगोरे ने बताया कि मृतकों में आरती (18), उर्मिला (16), शर्मिला (15), किरण (16), पाटली (25), संगीता (16), चंदा (08), दिनेश (13), गणेश (20), रेवसिंह (13) और आयुष (09) शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे।चश्मदीदों ने बताया कि इस वाहन के तालाब में गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और लोग अपने स्वजनों की तलाश में बदहवास देखे गए।Madhya Pradesh:
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और इनमें से कई लोगों ने बचाव अभियान में मदद की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर ‘एक्स’ पर शोक जताया।पीएम मोदी ने कहा,‘‘मध्यप्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में लोगों की जान जाने से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।इससे पहले, सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में स्वजनों को खोने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।Madhya Pradesh: