Maha Kumbh: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने संगम में डुबकी लगाकर खोल दी महाकुंभ की पोल

Ajay Rai News:

Ajay Rai News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को चल रहे महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाई और कहा कि व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं, क्योंकि बहुत से लोग परेशान हैं।सीपीसीबी की रिपोर्ट पर बोलते हुए राय ने कहा कि उन्हें डेटा में दिए गए क्षेत्र के बारे में पता नहीं है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नदी के पानी में फेकल कोलीफॉर्म का स्तर ज्यादा होने की वजह से ये स्नान के लिए जरूरी जल गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करता है।

Read also-Shubman Gill News: बाबर आजम को पछाड़कर शुभमन गिल ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने

अजय राय, अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस: डेटा वो क्या देते हैं? प्रयागराज का कितना बड़ा क्षेत्रफल है? कितना बड़ा इस स्थान का क्षेत्रफल है, इसके अनुसार आप पता लगा सकते हैं कि जो डेटा है सही है या गलत। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि गलत है या सही है, पर जो क्षेत्रफल है, आप क्षेत्रफल के हिसाब से पता लगा लें कि जितने लोग आज यहां आ रहे हैं, उस हिसाब से उनका डेटा सही है या गलत है। मैं इतना कहना चाहूंगा कि जो सरकार की जो व्यवस्थाएं हैं, वो बहुत ही अव्यवस्थित, सबसे ज्यादा अव्यवस्थित तरीके से इस बार यहां का मिस मैनेजमेंट जिससे आज कितने लोगों की जानें चली गईं।

Read also-नए CM कल दोपहर राम लीला मैदान में लेंगे शपथ, समारोह की तैयारियां तेज

पूरा का पूरा आज जनमानस परेशान है, मैं देख रहा था किस तरीके से लोग चिंतित परेशान नजर आ रहे थे। मुझे लगता है सरकार पूरी तरीके से व्यवस्था करने में फेल है। हम लोग तो आम…, श्रद्धा के साथ, आम नागरिक की तरह आप देख रहे हैं कि आए हैं, न कोई प्रोटोकॉल लिया, न कोई सरकारी हम लोगों ने इनकी सुविधा ली। अपने हमारे जो मांझी समाज के लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम को पार कराया था, वो आज हमें गंगा जी का स्नान कराया, आज त्रिवेणी में स्नान कराया। मैं इस अपने मांझी समाज को निषाद समाज को हृदय की गहराई से धन्यवाद देना चाहूंगा और पंडित जी ने आशीर्वाद दिया।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *