नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला, AAP के आरोपों पर BJP नेता प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का सियासी घमासान तेज हो गए है। सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर हमले की खबर सामने आई है। जिसे लेकर AAP ने BJP को निशाने पर लिया है। वहीं नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उल्टा केजरीवाल पर 2 युवाओं को अपनी गाड़ी से टक्कर मारने के आरोप लगाए हैं। इस तरह चुनावी घमासान के बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी राजधानी में लगातार जारी है।

Read Also: AIPOC:लोकसभा अध्यक्ष पटना, बिहार में 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

केजरीवाल पर हुए हमले का वीडियो जारी कर AAP ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। BJP वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।”

इसके दूसरी ओर नई दिल्ली सीट के BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ” सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए । मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ ।

Read Also: राष्ट्रपति की शाही बग्घी की कहानी है बेहद दिलचस्प, भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था टॉस

इसके बाद अस्पताल में घायलों का हाल जानकर प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं लेडी हार्डिंग अस्पताल गया ताकि घायल युवाओं के बारे में जानकारी ले सकूं। अरविंद केजरीवाल जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *