Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बुधवार यानी की आज 29 जनवरी सुबह महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन पलट गया। इसमें 11 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
Read Also: राजौरी के जंगलों में लगी आग, बड़े पैमाने पर नुकसान
ये हादसा मानिकपुर इलाके में कालीघाटी के पास एक मोड़ के पास हुआ। चित्रकूट के एसडीएम ने बताया कि इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है और वे ठीक हैं।
Read Also: एंबुलेंस में लगी आग, लोगों ने आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का किया इस्तेमाल
चित्रकूट के एसडीएम जसीम ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर वाहन अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था। मानिकपुर के कालीघाटी स्थित एक मोड़ के पास कार का संतुलन बिगड़ गया। 11 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।