Maha Kumbh 2025: इस साल, महाकुंभ की सदियों पुरानी परंपरा युवा जोश की एक नई लहर के साथ जीवंत हो उठी।प्रयागराज में हुए महाकुंभ में बड़ी तादाद में जेन ज़ी इस आध्यात्मिक सफर का हिस्सा बने। जेन ज़ी यानी वे युवा जिनका जन्म 1990 के बाद और 2010 से पहले हुआ है।
Read Also: Uttar Pradesh: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने वाले पति की साजिश का खुलासा
आंकड़े बताते हैं कि कुंभ जैसी तीर्थयात्राएं अब सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि युवा श्रद्धालु भी इन पवित्र समागमों में पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्पी के साथ जुड़ रहे हैं। ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं में से 50 फीसदी की उम्र 30 साल से कम थी। वहीं 20 से 25 साल की उम्र के 26 फीसदी युवा आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।
आंकड़ों के मुताबिक 2025 का महाकुंभ परंपरा को नए सिरे से परिभाषित करता है, क्योंकि खुद की खोज की चाह रखने वाले लोगों की तादाद काफी बढ़ी। रेलवे बुकिंग के सबसे दिलचस्प रुझानों में से एक ये है कि 60 फीसदी श्रद्धालुओं ने अकेले यात्रा की। ये समूह में सफर करने वालों के मुकाबले काफी ज्यादा है।
Read Also: Sports News: महिला ICC टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा टॉप-3 में बरकरार
जानकारों के मुताबिक, युवा पीढ़ी के बीच धार्मिक पर्यटन में ये उछाल उनकी जड़ों और आध्यात्मिकता के साथ नए सिरे से जुड़ाव को दिखाता है। इस बार महाकुंभ की अहमियत इसलिए ज्यादा थी क्योंकि ये एक ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटना से जुड़ा था जो 144 सालों में सिर्फ एक बार होती है। Maha Kumbh 2025
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
