होली के बाद नदी में तैरने गए 6 दोस्त, 3 की डूबने से हुई मौत

Maharashtra: 6 friends went swimming in the river after Holi, 3 died by drowning, Maharashtra, Pune, Indrayani River, Police Officer, Pimpri Chinchwad, Holi, Hospital

Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार 14 मार्च की शाम को इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूब गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना पिंपरी चिंचवाड़ के देहू रोड इलाके में किन्हाई गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि चिखली के पांच-छह दोस्त तैरने के लिए नदी में गए थे।

Read Also: हिमाचल में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी! जानें आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

बता दें, गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण उनमें से तीन डूब गए, बाकी ने शोर मचाया। बचाव संगठन वन्यजीव रक्षक मावल संस्था के स्वयंसेवकों ने कुछ घंटों बाद शव बरामद किए। आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राज अघमे (25), आकाश गोर्डे (24) और गौतम कांबले (24) के तौर पर हुई है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते हमने तुरंत फायर बिग्रेड, एनडीआरएफ और लोकल भी जो तैरना जानते हैं उनको बुलाया। उसकी मदद से तकरीबन छह बजे हमने युवकों को बाहर निकाला, तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *