Maharashtra: झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर राख, इतने लोगों की हुई मौत…

Maharashtra: Massive fire breaks out in slum, shops burnt to ashes in hindi news

Maharashtra: महाराष्ट्र में ठाणे के भयंदर में बुधवार यानी आज 28 फरवरी की सुबह झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग तेज होने की वजह से आस-पास की कई झोपड़ियां और दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। साथ ही कई लोगों के झुलसने की भी ख़बर सामने आ रही है।

घटना की पूरी जानकारी

दरअसल, भयंदर पूर्व के आजाद नगर झुग्गी बस्ती में बुधवार 28 फरवरी की सुबह भयानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि आग की चपेट में आस-पास की झोपड़ियां और दुकानें भी आ गईं और जलकर राख हो गईं। केवल झोपड़ियां और दूकाने ही नहीं बल्कि वहां मौजूद कुछ लोग भी आग की चपेट में आने से बुरी तरीके से घायल हो गए हैं।
बता दें कि आग लगने की ख़बर फौरन फायर ब्रिगेड के अधिकारी को दी गई और आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने के लिए कहा गया। ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।

Read Also: Lok Sabha Elections 2024: विकास और जनजातीय अधिकारों की चिंताओं के बीच ईस्ट त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तैयारी

आग में झुलसकर लोगों की हुई मौत

हादसे के समय वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आग में झुलस कर कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। आग लगे हुए काफी वक्त हो गया है। फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियों के आने के बावजूद भी आग पर काबू पाने में लोग नाकामयाब हैं। आग लगने का कारण सिलेन्डर फटने की वजह से बताई जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल से चश्मदीद रंग बहादुर ने दावा किया कि आग में जलने के कारण चार से पांच लोग की मृत्यु भी हो गई है। लेकिन फिल्हाल एक व्यक्ति में मरने की ख़बर सामने आई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *