Gujarat: भारतीय नौसेना ने किया 3,300 किलो ड्रग्स जब्त, अमित शाह ने दी बधाई

Gujarat: Indian Navy seized 3,300 kg of drugs, 5 arrested, Home Minister Amit Shah congratulated on seizure of 3,300 kg drugs in hindi news

Gujarat: भारतीय नौसेना (Indian Navy) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गुजरात (Gujarat) तट पर नाव से लगभग 3,300 किलो ड्रग्स जब्त किया है। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाल के दिनों में जब्त की गई ड्रग्स में से ये सबसे ज्यादा मात्रा में है।

चरस मॉर्फिन समेत ड्रग्स जब्त

जब्त की गई ड्रग्स में 3,089 किलो चरस, 158 किलो मेथामफेटामाइन और 25 किलो मॉर्फिन शामिल हैं। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने नाव से मंगलवार 27 फरवरी को गिरफ्तार किए गए चालक दल के सदस्यों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो चरस की कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एटीएस के अधिकारी ने दी जानकारी

गुजरात (Gujarat) एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने 28 फरवरी बुधवार को कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अरब सागर में ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें 27 फरवरी मंगलवार को बड़ी मात्रा में ड्रग्स को जब्त किया गया है। इसके साथ ही भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने भी सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि 3,089 किलो चरस, 158 किलो मेथामफेटामाइन और 25 किलो मॉर्फिन से लदी नाव को जब्त किया गया है। माफियाओं को पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही ये भी लिखा कि अब तक की जब्त की गई ड्रग्स में ये सबसे ज्यादा मात्रा में है।

माफियाओं में हो सकते हैं ईरान या पाकिस्तान के नागरिक

बता दें कि पकड़े गए नाव में गिरफ्तार 5 लोगों में ईरान या पाकिस्तान के नागरिक होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन पांचों लोगों के पास से कोई भी भारतीय दस्तावोज नहीं मिला है।

Read Also: Maharashtra: झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर राख, इतने लोगों की हुई मौत…

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता सत्तारूढ़ भाजपा के कमिटमेंट का रिजल्ट है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि PM मोदी के ‘मादक पदार्थ मुक्त भारत’ के अप्रोच के अकार्डिंग ये संभव हो पाया है।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और गुजरात पुलिस ने मिलकर एक अभियान के तहत 3,132 किलोग्राम मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं भारतीय नौसेना, एनसीबी और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *